सिंगरौली : सरई रेलवे स्टेशन परिसर में कोयला भंडारण में मनमाने तरीके से प्रदूषण, निवासियों में आक्रोश

Share this

सिंगरौली  रेलवे स्टेशन सरई (Railway Station Sarai) के प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास कोयला डंप कराया जा रहा है। कोयला की लोडिंग व अनलोडिंग (loading and unloading) के दौरान उडऩे वाली कोयला की काली धूल प्रदूषण का कारण बन रही है। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के साथ नजदीक की बस्तियों के रहवासी प्रदूषण झेल रहे हैं। कई बार की अपील के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है।

स्थानीय रहवासियों ने सरई प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर राहत दिलाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि पांच दिवस के भीतर राहत नहीं दिलाई गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल (National President Sunil Kumar Jaiswal) के नेतृत्व में रहवासियों ने एसडीएम के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए रहवासियों का कहना है कि सरई क्षेत्र में हो रहे कोयला मनमानी डंपिंग और कोयला परिवहन से लोग परेशान हैं। प्रदूषण के साथ ही आए दिन सडक़ दुर्घटना हो रही है। सरई तहसीलदार ने ज्ञापन लेते हुए रहवासियों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों को लेकर जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में गांव के एक दर्जन से अधिक रहवासी शामिल रहे।

 

ज्ञापन में ये मांग भी

कोयला परिवहन के लिए अलग से मार्ग बनाया जाए।

बरका केंद्र से खरीदे गए धान का भुगतान कराया जाए।

सरई नगर परिषद क्षेत्र में लगे स्ट्रीट लाइट को चालू कराएं।

नगर परिषद में सर्वे कराकर नाली का निर्माण कराया जाए।

आइटीआइ में अन्य संकाय की भी शुरुआत कराई जाए।

क्षेत्र में अवैध क्लीनिक के संचालन पर रोक लगाई जाए।

ये भी पढ़े :  सिंगरौली : अधर में सफाई कर्मियों की नियुक्ति, कर्मचारियों की कमी के चलते बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई का कार्य लंबित

ये भी पढ़े : सिंगरौली :खराब परीक्षा परिणाम का खामियाजा प्राचार्य भुगतेंगे, कार्रवाई होगी

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment