अवैध शराब के धंधे में गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
इंदौर: छत्रीपुरा (Chhatripura) थाना पुलिस ने शहर में अवैध शराब (illicit liquor) की तस्करी (smuggling) करने वाले तीन आरोपियों (the accused) को गिरफ्तार (arrested) कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब (large amounts of alcohol) , मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी बरामद (cash recovered) की है। जब्त माल (seized goods) की कुल कीमत (price) करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। शाम (Evening) को बड़ा खुलासा (big reveal) किया जाएगा।