Bajaj Chetak का 3201 स्पेशल एडिशन लॉन्च, इस दिन से बिक्री शुरू

By News Desk

Published on:

Bajaj Chetak का 3201 स्पेशल एडिशन लॉन्च, इस दिन से बिक्री शुरू
ADS

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कम समय में ही भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है। इन स्कूटर्स को देश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में कंपनी ने अपने बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह स्कूटर कंपनी के अन्य स्टैंडर्ड स्कूटरों के टॉप वेरिएंट पर आधारित है।

Hyundai की नई Venue S(O)+ वेरिएंट लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

यह स्कूटर 5 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस स्कूटर को आप ई-कॉमर्स साइट Amazon India से भी खरीद सकते हैं। इस स्कूटर के साइड पैनल काफी आकर्षक हैं और इन पर चेतक लिखा हुआ है। यह स्कूटर सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में बाजार में लॉन्च किया गया है।

Bajaj Chetak Special Edition Price

इस स्पेशल एडिशन स्कूटर में कंपनी ने 3.2 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 136 किमी की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट स्कूटर में 127 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है। इस नए वर्जन में 73 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी है। नए वर्जन के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है।

Leave a Comment