कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए
Bhind News: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, एसडीएम लहार विजय यादव, एसडीएम अटेर अंकुर गुप्ता, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसएलआर मोहम्मद रज्जाक खान, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने भू-राजस्व एवं डाईवर्सन वसूली की प्रगति, फार्मर रजिस्ट्री, आधार खसरा लिंकिंग, पी.एम. किसान आधार सीडिंग, पी.एम. किसान ईकेवाईसी, पी.एम. किसान सेल्फ रेजिस्ट्रेशन निराकरण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने साइबर तहसील नामांतरण(cyber tehsil renaming), फसल गिरदावरी, स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राउन्ड ट्रूथिंग, आरओआर(ROR) एंट्री, प्रथम प्रकाशन, द्वितीय प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीवास्तव(Collector Srivastava) ने भू-अर्जन के प्रकरण एवं राजस्व अभिलेख में अमल की स्थिति तथा सर्विस चार्ज, लंबित न्यायिक प्रकरण, सी.एम. हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट, सीएस मॉनिट, शासकीय भूमि(government land) की जानकारी, माह सितम्बर में हुई अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुई क्षति में राहत राशि वितरण की जानकारी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए