Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों के लिए हमेशा सराहे जाते हैं. उनके फैंस उनके गानों के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. हाल ही में उनका गाना ‘तेरी लाल चुनरिया’ (Teri Lal Chunriya) लॉन्च हुआ है। जिसमें बॉलीवुड की लैला यानी एक्ट्रेस ‘सनी लियोनी‘ (Sunny Leone) भी हैं. इस गाने को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, इस गाने ने लोगों का ध्यान खींचा है और अब तक 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.इस गाने को पवन सिंह ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया था.(Bhojpuri)
यह भी पढ़े:Mughal History: मुगल का वह बादशाह जिसने अपने ही बेटे की फोड़ी आंख
”तेरी लाल चुनरिया” में पवन सिंह और सनी लियोनी की जोड़ी को उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए खूब सराहा जा रहा है. वीडियो में सनी लियोनी को सफेद ब्रा में डांस करते हुए दिखाया गया है और वह बाथटब में रोमांस करती भी नजर आ रही हैं. इस गाने को पवन सिंह और ज्योतिका ने गाया है.