Bhopal News: क्लास टीचर की छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने दे दी जान

By Awanish Tiwari

Published on:

क्लास टीचर की छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने दे दी जान

Bhopal News: क्लास टीचर की प्रताड़ना से तंग 15 साल की छात्रा(Student) ने जहर खाकर आत्महत्या(suicide) कर ली। पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को आरोपी क्लास टीचर नीतेश भारद्वाज(Class teacher Nitesh Bhardwaj) पर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है। सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया, 11वीं की एब्रोड कान्वेंट को-एड स्कूल पिपलिया जहरपीर की छात्रा को क्लास टीचर नीतेश भारद्वाज परेशान कर रहा था। छात्रा ने 25 जनवरी(25th January) की रात घर में जहरीला पदार्थ खा लिया, 26 जनवरी की सुबह 5 बजे उल्टी होने पर पिता निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता के अनुसार, बेटी की सहेलियों ने बताया कि 25 जनवरी को छुट्टी के बाद प्रिंसिपल(principal) ने उसे बुलाया, कुछ देर बार वह कमरे से रोते हुए आई।

बेटी ने पिता को बताई टीचर की करतूत

छात्रा(Student) ने पिता को बताया, क्लास टीचर नीतेश भारद्वाज लगातार परेशान कर रहा था। 25 जनवरी को जबरदस्ती बैडटच किया। इस दौरान मंजू मैम भी आ गईं और दोनों को अकेले कमरे में देख लिया। वह नीतेश सर की हरकतों से परेशान और प्रताड़ित हो गई थी। इससे उसने जहर(Poison) खा लिया। पिता ने कहा कि घटना के बाद स्कूल ने बच्ची के बारे में पूछा तक नहीं

Leave a Comment