जिले के 242 छात्रों को आज वितरित की जाएगी ई-स्कूटी
Breaking news: एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्रों को ई-स्कूटी(e-scooty) प्रदान की जाएगी। इसके लिए पांच फरवरी(fifth february) को भोपाल के मिंटो हाल में सुबह 11 बजे(at 11 o’clock) से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कुछ चिन्हित छात्रों को ई-स्कूटी वितरित करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी हायर सेकंडरी स्कूलों(Higher Secondary Schools) में किया जाएगा। रीवा जिले में इस योजना के तहत 242 छात्र पाए गए हैं। जिसमें 118 छात्र और 124 छात्राएं शामिल हैं। स्कूलों में प्राचार्य(Principal) संबंधित छात्रों को अधिकार पत्र(authorization letter) सौंपेंगे। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में स्कूल में प्रथम अंक हासिल करने वाले छात्रों को स्कूटी(scooty) दी जाएगी। रीवा जिले में 141, सीधी में 110, सतना में 156 और सिंगरौली में 69 स्कूलों(69 schools) के छात्रों को इस योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी।