bhopal News: भोपाल की आशी ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में बनाया रिकॉर्ड, आज स्वर्ण पर साधेंगी निशाना

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

भोपाल की आशी ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में बनाया रिकॉर्ड, आज स्वर्ण पर साधेंगी निशाना

bhopal News:  उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल(National sport) में भोपाल की शूटर आशी चौकसे ने शूटिंग(shooting) के पुराने रिकॉर्ड धराशायी कर दिए। रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में आशी ने 598 के साथ फाइनल में प्रवेश(Entry) किया। उन्होंने 2023 के आइएसएसएफ नेशनल चैंपियनशिप(ISSF National Championship) में सिफ्ट कौर सामरा के 594 अंक को पीछे छोड़ किसी भी भारतीय शूटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी 2 अंक ज्यादा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय(international) प्रतियोगिता न होने के कारण इसे आधिकारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा।

Leave a Comment