Bhopal News: सीएम 27 को जाएंगे जापान, तकनीकी क्षेत्र में निवेश पर रहेगा मुख्य फोकस

By Awanish Tiwari

Published on:

सीएम 27 को जाएंगे जापान, तकनीकी क्षेत्र में निवेश पर रहेगा मुख्य फोकस

Bhopal News. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी को अपनी तीसरी विदेश यात्रा(third foreign trip) पर जाएंगे। तकनीकी रूप से सक्षम जापान(Japan) में वे 4 दिन अलग-अलग शहरों में रहेंगे। उनका फोकस बेस्ट जापानी तकनीकों को (MP) की जमीन पर उतारना होगा। वे 24 व 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर(global investor) समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। 31 जनवरी की शाम को वापस मप्र के लिए उड़ान भरेंगे। डॉ. मोहन यादव इससे पहले 24 नवंबर को यूके और जर्मनी गए थे।

Leave a Comment