Bhopal News: सराफा चौक के आसपास बनेंगे चार पार्किंग स्थल, व्यापारियों ने सुझाए नाम

By Awanish Tiwari

Published on:

सराफा चौक के आसपास बनेंगे चार पार्किंग स्थल, व्यापारियों ने सुझाए नाम

Bhopal News: सराफा बाजार और आसपास लगे बाजारों में ग्राहकों(customers) को खरीदारी करना अब और आसान हो जाएगा। सराफा बाजार के व्यापारियों ने मार्केट के आसपास चार वाहन पार्किंग स्थलों का चयन किया है। जल्द ही जनप्रतिनिधियों(public representatives) और नगर निगम, जिला प्रशासन(district administration) आदि को इसकी रिपोर्ट(Report) बनाकर देंगे। व्यापारी इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे। दरअसल सराफा चौक पुराने शहर का सबसे पुराना और बड़ा बाजार है, लेकिन यहां तंग गलियां और ऊपर से अतिक्रमण ने बाजार का स्वरूप ही बिगाड़ दिया है। पार्किंग स्थल नहीं होने बाहर से आने वाले ग्राहकों से लेकर स्वयं व्यापारी और उनके कर्मचारियों(employees) के वाहन मार्केट में बीचोंबीच खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे ग्राहकी तो प्रभावित होती ही है।

क्या कहते हैं व्यापारी

फेडरेशन ऑफ राजधानी(Federation of Capital) वस्त्र व्यवसायी संघ की ओर से सुमित गर्ग का कहना है कि पुराने शहर के बाजारों(markets) में अतिक्रमण और पार्किंग नहीं होने से इन बाजारों की ग्राहकी आधी रह गई है। सराफा महासंघ(bullion federation,), भोपाल(Bhopal) के प्रवक्ता नवनीत गर्ग का कहना है कि पार्किंग(Parking) के लिए व्यापारिक पहल शुरू कर दी गई है।

हमने चार स्थानों पर पार्किंग(Parking) के लिए जगह चिन्हित की है। इसके लिए पार्किंग स्थल के आसपास के व्यापारियों(merchants) से भी बात की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक, सांसद से बात करके जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम, जिला प्रशासन(district administration) को सौंपेंगे। इसके लिए हम हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे। नरेश अग्रवाल, नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सराफा एसोसिएशन, भोपाल

व्यापारियों ने किया मंथन

सराफा चौक(Sarafa Chowk) में सर्वाधिक दुकानें ज्वैलरी और कपड़ा विक्रेताओं की है। हाल में सराफा एसोसिएशन(association) की नई कार्यकारिणी ने इसके लिए नए प्लान पर काम करना शुरू किया है। उन्होंने बाजार(he market) में आने वाले ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से चार पार्किंग स्थलों का चयन किया है। उनका मानना है कि यदि ये पार्किंग स्थल तय हो जाए तो ग्राहक(Customer) आसानी से आ-जा सकेंगे।

Leave a Comment