Bhopal news: स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी – यादव

By Awanish Tiwari

Published on:

स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी – यादव

Bhopal news:  12 जनवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल(intellectual power) ही युवाओं की असली पूंजी है। डॉ यादव(Dr Yadav) ने यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय(School) में आयोजित ‘सामूहिक सूर्य नमस्कार’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं(youth) को स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल के साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए।

मुख्यमंत्री(Chief Minister) ने कहा कि राष्ट्रभक्ति(patriotism) और युवाशक्ति को सर्वोपरि मानने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने संदेश दिया है कि उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हाे जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री(Prime Minister) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जिस गति से भारत देश आगे बढ़ रहा है, निश्चित ही 21वीं सदी भारत की होगी।

Leave a Comment