जांच में निगम की बिल्डिंग शाखा की गड़बड़ी उजागर, बेसमेंट में अवैध तरीके से दुकानें-ऑफिस चेंबर्स
Bhopal News: भोपाल दिल्ली के बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पिछली बारिश में पानी भरने के बाद हुई तबाही के बाद शहर में प्रशासन(Administration) ने बेसमेंट सील(seal) करने की कार्रवाई शुरू की थी। निगम(corporation) की एक जांच में निगम की ही बिल्डिंग परमिशन शाखा की इस मामले में गड़बड़ी सामने आई है। बिल्डिंग परमिशन शाखा(Building Permission Branch) ने शहर के उन निजी शॉपिंग कांप्लेक्स(shopping complex) और प्रतिष्ठानों में कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिए जहां बेसमेंट(basement) में अवैध तरीके से ऑफिस चैंबर्स(Office Chambers) और दुकान बना ली थी। मालवीय नगर, न्यू मार्केट इलाके(New Market area) के प्रतिष्ठानों के संबंध में हुई शिकायत के बाद निगम आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए थे। जोनल इंजीनियर तरुणिका शर्मा ने सभी भवन स्वामियों को दस्तावेज दिखाने नोटिस(notice) दिया था। जांच में पता चला की भूमि और भवन स्वामियों के पास बिल्डिंग परमिशन शाखा(Building Permission Branch) इंजीनियर महेश सिरोहिया, सिटी प्लानर अनूप गोयल की कंप्लीशन सर्टिफिकेट संबंधित अनुमति मौजूद हैं।