bhopal news: मास्टर प्लान रोककर भूमाफिया ने बनाया गठजोड़

Share this

मास्टर प्लान रोककर भूमाफिया ने बनाया गठजोड़

bhopal news:   राजधानी भोपाल(Bhopal) के मास्टर(master) प्लान के ड्राफ्ट में बड़ा तालाब किनारे, कैचमेंट और वनक्षेत्र में रसूखदारों को सस्ती दर में जमीन खरीदने और मनचाहा निर्माण करने की राह ही खोली है। 20 साल(Year) में प्लान में 22 बार संशोधन किए। इतना ही नहीं, मास्टर प्लान लैंडयूज(master plan landuse) फ्रीज के दौरान टीएंडसीपी(T&CP) एक्ट की धारा 16 के विशेष अधिकार का उपयोग कर संचालक स्तर से भोपाल(Bhopal) में 700 जमीनों के भू उपयोग बदले गए। इनमें 60 फीसदी(percent) जमीनें कैचमेंट व वनक्षेत्र की है।

2024 में सितंबर से नवंबर(september to november) तक ही भोपाल(Bhopal) की 50 फाइलों में विशेष बैठक करके धारा 16 में भू उपयोग बदलाव किए। इस समय कैचमेंट(catchment) के नीलबड़-रातीबड़ से लेकर सेवनिया गोंड, प्रेमपुरा और आगे बरखेड़ा नाथू तक धड़ल्ले से बड़े सरकारी(official) व निजी निर्माण हो रहे हैं। इसी तरह चंदनपुरा में बड़े शैक्षणिक संस्थान, फॉर्म हाउस के साथ ही मेंडोरा-मेंडोरी से समसगढ़ तक वनक्षेत्र बड़े रिहायशी बंगलों से भर गया।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment