Bhopal News: पॉलीथिन और चिप्स के पैकेट से बनेंगे प्लास्टिक बोर्ड

By Awanish Tiwari

Published on:

पॉलीथिन और चिप्स के पैकेट से बनेंगे प्लास्टिक बोर्ड

Bhopal News: राजधानी से रोज निकलने एक टन पॉलीथिन और चिप्स के पैकेट का नगर निगम प्लास्टिक बोर्ड बनाने में करेगा। निजी कंपनी के साथ एमओयू के बाद आदमपुर में निगम ने 3.20 करोड़ से प्लास्टिक कचरा प्लांट लगाया है। रोज कचरे में इकट्ठा होने वाली पॉलिथीन-चिप्स पैकेट व प्लास्टिक मटेरियल श्रेडिंग मशीन(material shredding machine) से टुकड़े करेंगे। पिघलाकर पेस्ट को प्लास्टिक बोर्ड की शक्ल देंगे। बोर्ड की गुणवत्ता संबंधित टेस्ट होने अभी बाकी हैं। पहले फेस में बनने वाले बोर्ड का इस्तेमाल नगर निगम मुख्यालय की नई ग्रीन बिल्डिंग(new green building) में फिनिशिंग में होगा। यह प्रयोग सफल(Success) होने के बाद इसे खुले बाजार में बेचने पर विचार किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत प्रतियोगिता में शामिल(Involved) शहरों को अब प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को कम करने की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत रीसाइकिल, रीयूज और रिड्यूस फार्मूले में नए तरीके से कचरा प्रबंधन किया जा रहा है। नगर निगम का प्लांट इसी का हिस्सा है। निगमायुक्त हरेंद्र नारायण ने बताया, प्लांट में 950 किलो प्लास्टिक श्रेडिंग कर बोर्ड बना चुका है।

कार्बन क्रेडिट बढ़ेंगे

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट(plastic waste management) प्लांट से नगर निगम कार्बन क्रेडिट रैंकिंग बढ़ाने की तैयारी में है। केंद्र को भेजे प्रस्ताव में निगम ने अब तक किए प्रयासों की जानकारी भेजी है। अधिकृत एजेंसी कार्बन क्रेडिट स्कोर तय करेगी। यह वातावरण में अनेक स्रोत से उत्पन्न होने वाली मीथेन गैस प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है।

Leave a Comment