Bhopal News: सीएस बनने से चूके सुलेमान का मोहभंग, रिटायरमेंट से पांच माह पहले वीआरएस

By Awanish Tiwari

Published on:

सीएस बनने से चूके सुलेमान का मोहभंग, रिटायरमेंट से पांच माह पहले वीआरएस

Bhopal News: प्रदेश के मुख्य सचिव बनने से चूके अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान ने रिटायरमेंट(retirement) के 5 माह पहले नौकरी छोड़ने का इंतजाम पूरा कर लिया है। उन्होंने VRS मांगी थी, इसकी स्वीकृति दे दी गई। आदेश बाकी है। 1989 बैच के आइएएस सुलेमान इसी साल जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले थे। सितंबर 2024 में मुख्य सचिव के पद से वीरा राणा के रिटायर्ड होने के पहले मुख्य सचिव की दौड़ में आइएएस अनुराग जैन, एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा (रिटायर्ड) के नाम के साथ एसीएस सुलेमान के नाम की भी चर्चा थी। हालांकि सरकार ने उनका नाम दिल्ली नहीं भेजा था।

बनना चाहते थे विद्युत नियामक का चेयरमैन

रिटायरमेंट(retirement) से पहले ही सुलेमान ने नौकरी की भागदौड़ शुरू कर दी थी। बताते हैं, विद्युत नियामक आयोग(Electricity Regulatory Commission) में चेयरमैन के लिए आवेदन दिया। वीआरएस(VRS) के बाद आवेदन वापस ले लिया था। पत्रिका ने वीआरएस मंजूरी पर सुलेमान से संपर्क किया, पर जवाब नहीं दिया।

वीआरएस के संभावित कारण

Leave a Comment