Bhopal News: स्कूटी पाकर खिले मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे

By Awanish Tiwari

Published on:

स्कूटी पाकर खिले मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे

Bhopal News: सरकारी स्कूलों में एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा(MP Board 12th exam) में पहला स्थान हासिल करने वाले 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को बुधवार दोपहिया वाहन दिए गए। इनमें भोपाल के 60 मेधावी विद्यार्थी हैं। नई गाड़ी देख बच्चों के चेहरे खिल उठे। भोपाल में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने 10 मेधावी विद्यार्थी आदित्य राठौर, प्रशांत राजपूत, सिद्धार्थ साहू, रफत खान, आर्यन राजपूत, आकाश कुशवाह, बबली मीणा, पलक सिंह, ऊषा मीणा और सलोनी दांगी को स्कूटी की चाबी सौंपी।

योग्यता के साथ नैतिक मूल्य जरूरी

सीएम डॉ. यादव(CM Dr. Yadav) ने विद्यार्थियों को कहा, सफलता के लिए योग्यता के साथ नैतिक मूल्य और संस्कार का अनुसरण भी करें। स्कूल शिक्षा मंत्री(School Education Minister) उदय प्रताप सिंह ने बताया, सरकार पौने दो सौ करोड़ से 7,900 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वितरित कर रही है। मंत्री डॉ. विजय शाह ने बताया, योजना में 1,837 जनजातीय बच्चे लाभान्वित हुए हैं।

Leave a Comment