Bhopal News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार दौड़ाता रहा ट्रक, पचोर से गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार दौड़ाता रहा ट्रक, पचोर से गिरफ्तार

Bhopal News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष(State President) वीडी शर्मा के काफिले को एयरपोर्ट(airport) जाते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक ने नरसिंहगढ़, ब्यावरा तक खूब उत्पात मचाया। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पचोर में पकड़ लिया।

गुरुवार रात ट्रक(night truck) चालक ने वीडी शर्मा(VD Sharma) के काफिले को गांधी नगर(Gandhi Nagar) में टक्कर मारने(to hit) के बाद टोल बूथ, डायल-100 वाहन से भी भिड़ा। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस भोपाल बायपास(Police Bhopal Bypass) पर कचनारिया टोल प्लाजा पर तैनात रही। घेराबंदी(siege) कर ट्रक रोकने बैरिकेड्स और पुलिस तैनात किया। ब्यावरा में रोक रहे प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को कुचलने का प्रयास किया। इसमें वर्मा घायल हो गए। पचोर में पुलिस(Police) ने घेराबंदी कर पकड़ा। कूदने के दौरान चालक अजय मालवीय घायल हो गया। वह शुजालपुर का है।

Leave a Comment