आग से बचाव के उपकरण से लैस होगा वल्लभ भवन
Bhopal News: राजधानी में करीब 65 साल पहले बने वल्लभ भवन के वीबी-1 का रेनोवेशन जल्द शुरू होने वाला है। बाहरी ढांचे को बदले बिना इसे वीबी-2 और वीबी-3 की तरह मॉर्डन लुक दिया जाने वाला है। दरअसल, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन में लगी आग की घटनाओं से सबक लेकर पहली बार वीबी-1 में भी फायर सेफ्टी के हाईटेक इंतजाम होने वाले है.इसमें पहली बार फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगेगा। इसके तीन हजार इनडोर स्प्रिंक्लर्स कार्बन स्मोक (काला धुआं) या 50 डिग्री तापमान की तपिश को डिटेक्ट करते ही खुद पानी छिड़काव चालू कर देंगे। ऐसे ही एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम के डिटेक्टर, कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर ये संदेश देंगे कि आग कौन सी मंजिल पर और किस कमरे में लगी है। हर कमरे, मीटिंग हॉल, टॉयलेट्स और कॉरिडोर में ये स्प्रिंक्लर्स और डिटेक्टर लगने वाले है। पूरे वल्लभ भवन का निर्माण 3 हिस्सों में हुआ है जिसके वीबी-2 और वीबी-3 को कुछ साल पहले ही बनाया गए थे, पर वीबी-1 का बाहरी और आंतरिक रेनोवेशन इस स्तर पर पहले कभी नहीं हुआ। इसके रेनोवेशन पर पीडब्ल्यूडी 86.08(PWD on renovation 86.08) करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इसमें 49.76 करोड़ रुपए में सिविल वर्क और 36.32 करोड़ से बिजली के काम पूरे किए जाने हैं। रेनोवेशन का काम गुजरात की कंपनी को मिला है।
पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर संजय मस्के(PWD Chief Engineer Sanjay Maske) ने बताया कि वीबी-1 की कलर थीम भी वीबी-2 और वीबी-3 की तरह ही रखी जाएगी। इस भवन के नॉर्थ-साउथ एलिवेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। इसकी इंटरनल लाइटिंग एलईडी(Internal lighting LED) होगी। इसमें एयरकंडीशनिंग के लिए वेरिएबल रेफ्रिजेंट वॉल्यूम (वीआरवी) सिस्टम लगाया जा रहा है। इसका आउटडोर भवन से बाहर होगा और बाद में बिजली का लोड बढ़ाने की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी।