big action _ Kisan Andolan: सरकार ने किसानों के विरोध को देखते हुए करीब 177 सोशल मीडिया अकाउंट (social media account) और वेबसाइट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) ने 14 और 19 फरवरी को यह आदेश जारी किए थे. गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईटी कानून की धारा 69A के तहत ये अकाउंट और वेबसाइट रोके गए हैं.big action
रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के कहने पर कुछ सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइटों को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके. भारत सरकार के आईटी कानून की धारा 69A के तहत उसे किसी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी को जनता के लिए बंद करने का आदेश देने का अधिकार है. इसी कानून के तहत जून 2020 में सरकार ने कई चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया था.कई सोशल मीडिया पर अकाउंट अस्थाई रूप से बंद ,कुछ समय बाद अकाउंट खुलेंगे कुछ अकाउंट .big action
https://naitaaqat.in/state/news/bihar-news-on-kiss-day-the-villagers-gave-a-gift-to-a-loving-couple/17/02/2024/170560.html