SAIL: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,सेल में 249 पदों पर मैनेजमेंट ट्रेनी की निकली भर्ती

By Ramesh Kumar

Published on:

SAIL

SAIL: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने GATE-2024 के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के 249 पदों के लिए भर्ती जारी की है। SAIL में ग्रेड E-1 में मैनेजमेंट ट्रेनी  के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को उपस्थित होना चाहिए। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 परीक्षा (GATE-2024) में। कंपनी प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों पर विचार करेगी, जिन्होंने केमिकल, सिविल (सीई), कंप्यूटर (सीएस) जैसे आठ इंजीनियरिंग विषयों में महारत हासिल की है। , इलेक्ट्रिकल (ईई), इलेक्ट्रॉनिक्स (ईसी)। इंस्ट्रुमेंटेशन (आईएन), मैकेनिकल , मेटलर्जी में से किसी एक में GATE-2024 में उपस्थित हुए हैं।

यह भी पढ़े:Drone Didi: नई उड़ान पर “ड्रोन दीदीयो” को मिला प्रधानमंत्री मोदी जी के तरफ से बड़ा भेट

Department and Post Number-

Chemical – 10
Electronics – 5
Civil – 21
Instrumentation – 11
Computer – 9
Mechanical – 69
Electrical – 61
Metallurgy – 63
अगर आप अधिक जानकारी चाहते है तो आप SAIL की अधिकारी की वेबसाइट  पर जाये|

यह भी पढ़े:Electoral bonds: SBI को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका —

Leave a Comment