लाडली बहना योजना 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट , होगा लाभ

Share this

लाडली बहना योजना 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट, होगा लाभ

Ladli bahna yojana 2024 . मध्य प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वालंबन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है उक्त के संदर्भ में प्रदेश में महिलाओं को सर्वार्गीण विकास हेतु नियमानुसार संकेत को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने बहनों को लाभ देने के लिए चालु किया है यह योजना निरंतर चलती रहेंगी।।

कुल आवेदन प्राप्त – 13135985

कुल प्राप्त आपत्तियां – 216074

कुल पात्र आवेदक – 12925929

आवश्यक दस्तावेज जरूरी है

समग्र परिवार /सदस्य आईडी जो समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी हो

आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फोटो आईडी होना चाहिए

मोबाइल नबंर जो समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर हो

यह सभी जरूरी दस्तावेज हैं लाडली बहना का लाभ लेने के लिए

आवेदन पूर्व तैयारियां आवश्यक

आधार समग्र E-KYC- जो समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा और ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलन हो

व्यक्तिगत बैंक खाता – महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है संयुक्त खाता मन नहीं होगा

बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय- महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए

लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया

आवेदन फार्म ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे

कैंप स्थल ग्राम पंचायत वार्ड कार्य पर आवेदन फार्म की लाडली बहना पोर्टल एवं एप्प में प्रविष्टि की जाएगी

आवेदन फार्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा

आवेदन फार्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पार्टी में दर्ज करके आवेदन को दिया जाएंगे

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment