bihar news : नीतीश रहेंगे या जाएंगे फैसला आज तेजस्वी के घर पर रातभर हुआ हंगामा

By Ramesh Kumar

Updated on:

bihar news
ADS

bihar news : बिहार में NDA की सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला आज विधानसभा में हो जाएगा। विधायकों की एकजुटता के लिए पूरी रात पटना (Patna) में सियासी ड्रामा चलता रहा। RJD के तमाम विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर एकत्रित हुए और वहीं बैठक कर रायशुमारी की गई

इधर बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस से शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है।

bihar news – इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस को वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और काफी हंगामा भी हुआ। इसके बाद चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं। बिहार विधानसभा में 243 सीटें है। ऐसे में बहुमत के लिए नीतीश सरकार को 122 विधायकों का समर्थन चाहिए। एनडीए के पास मांझी की पार्टी के चार विधायकों समेत 128 विधायकों का समर्थन है। मांझी की पार्टी के चार विधायक हटा दें तो भी एक निर्दल सुमित सिंह समेत 124 विधायकों का समर्थन सरकार के पास है। लेकिन JDU और बीजेपी विधायकों के आउट ऑफ कॉन्टैक्ट हो जाने से तस्वीर उलझ गई है। JDU और BJP, दोनों दलों के कुल चार विधायक आउट ऑफ कॉन्टैक्ट हैं।bihar news

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हम प्रमुख जीतनराम मांझी का फोन भी कवरेज के बाहर जा रहा है। ये चार विधायक अगर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होते हैं तो सदन की स्ट्रेंथ 239 रह जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए 120 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। अगर पुलिस हिरासत में लिए गए JDU विधायक ने भी नीतीश सरकार के पक्ष में मतदान किया तो NDA का संख्याबल मांझी की पार्टी (Party)  के बिना भी बहुमत के लिए जरूरी 120 के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। अब दूसरी स्थिति यह है कि अगर संजीव कुमार ने भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया, RJD के दोनों विधायक भी नदारद रहे और मांझी की पार्टी ने नीतीश सरकार को समर्थन नहीं दिया तो तस्वीर दूसरी हो सकती है।bihar news

https://naitaaqat.in/singrauli-news/news/singrauli-habi-blasting/11/02/2024/169640.html

 

 

Leave a Comment