Bollywood: बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जो आज भी लोगों की दिलों पर राज कर रही है। और उनके ऐसे डायलॉग जो आज भी लोग अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर रहे हैं बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसी ही फिल्में हैं जिनके विलेन के दम पर वह फिल्में बहुत ही ज्यादा मशहूर थी। जैसे ‘ मिस्टर इंडिया’ , ‘ ओमकारा’ जैसी फ़िल्में आज भी लोगों को काफी पसंद आती है-Bollywood
ये भी पढ़े :WhatsApp: हर SMS पर लगेंगे 2.3 रुपये, व्हाट्सएप का बड़ा फैसला
एक विलेन
एक विलेन साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म के हीरो तो सिद्धार्थ मल्होत्रा थे लेकिन, रितेश देशमुख ने विलेन के तौर पर सारे सुर्खियां बटोर ली |
डर
शाहरुख खान ने डर मूवी में निगेटिव रोल निभाया था । इस फिल्म में इंडस्ट्री में शाहरुख खान को एक खास पहचान दिलाई थी।
पद्मवात
पद्मवात में रणवीर सिंह ने विलेन बने थे. इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया था । इस पिक्चर को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था।
ओमकारा
ओमकारा साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय जैसे स्टार्स थे लेकिन,सैफ अली खान ने विलेन के रोल में सारी लाइमलाइट बटोर ली।
मर्दानी 2
मर्दानी 2 में बेशक रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग (Strong acting) देखने को मिली। लेकिन विलेन के रोल में विशाल जेठवा ने फिल्म में जान फूक दी…..
मिस्टर इंडिया
अनिल कपूर स्टार मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी ने मोगम्बो का रोल निभाया था। आज भी लोगों के जेहन में मोगम्बो का किरदार बसता है।
ये भी पढ़े :Chanakya Niti: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में छुपी रहती है कई राज, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप