Bollywood: बेबी जॉन को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज

Share this

Bollywood: बालीवुड एक्टर ‘वरुण धवन‘ (Varun Dhawan) की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। वरुण की इस फिल्म को लेकर फैंस (Fans) में जबरदस्त क्रेज है। पहले टेम्पररी रूप से फिल्म का नाम ‘वीडी18’ (vd18) था और हाल ही इसे बदला गया है। यह एटली की पेशकश है, जिन्होंने पिछले साल बॉक्स ऑफिस को शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की सौगात दी थी।

फिल्म के डायरेक्टर कलीस हैं। हाल ही फिल्म का टीजर (Teaser) रिलीज किया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसमें वरुण धांसू अंदाज में दिखे। फिल्म वरुण के करिअर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। वरुण और बेबी जॉन के मेकर्स ने एक्टर का फिल्म से तगड़ा पोस्टर शेयर किया है। वरुण लंबे बालों में दिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक पोनीटेल भी बना रखी है। उनके दाएं हाथ में एक खंजर और बाएं हाथ में घड़ी बंधी हुई है। वे कार्गो पर बनियान पहने नीचे की ओर इंटेंस लुक देते दिख रहे हैं। फिल्म 31 मई को रिलीज होगी। इसे मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म में वरुण के अपोजिट साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश  (Keerthi Suresh) हैं। एक्ट्रेस वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं। संगीत एस. थामन का है।गौरतलब है कि बेबी जॉन एटली के निर्देशन में बनी 2016 में प्रदर्शित हुई फिल्म थेरी का आधिकारिक रीमेक है। थेरी में थलापति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैकसन नजर आए थे। फिल्म अपनी बेहतरीन कथा-पटकथा और ट्विस्ट के चलते दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही थी।

यह भी पढ़े:Maharashtra News: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व सीएम चव्हाण ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़े: Indian cricket team :नये हेयरस्टाइल में नजर आये रोहित

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment