200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत ट्रेनें और चलेंगी
Breaking News: केंद्रीय बजट में लगातार दूसरी बार रेलवे को रेकॉर्ड 2.64 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए और 4.60 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों(Projects) को भी मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणियों की करीब 350 नई ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की गई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को रेल भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि यह बजट भारत को विकसित बनाने की दिशा तय करने वाला है। बजट में हर वर्ग को राहत दी गई है। रेलवे से हर कोई जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। देश में अगले एक साल में 200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत और 50 नमो भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। वंदे भारत(Vande Bharat) में एसी और स्लीपर ट्रेनें शामिल होंगी। नए प्रोजेक्ट्स में नई रेल लाइन, अंडर पास और रेलवे की डबल लाइन(double line) जैसे काम है। इनमें एक हजार फ्लाई ओवर शामिल है। इसी तरह 17 हजार 500 जनरल कोच बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक देश की रेल लाइनों को शत प्रतिशत विद्युतीकृत कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1.6 बिलियन टन कार्गो केयरिंग का टारगेट भी पूरा होगा।