Breaking News: महाकुंभ में भगदड़ में बिछड़ा एक परिवार, जिससे परिवार के सदस्य की हुई अपात मृत्यु , पुलिस को ठहराया मौत का जिम्मेदार.

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

महाकुंभ में भगदड़ में बिछड़ा एक परिवार, जिससे परिवार के सदस्य की हुई अपात मृत्यु , पुलिस को ठहराया मौत का जिम्मेदार.

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में इस भागदौड़ के दौरान एक परिवार में एक बहुत बड़ी घटना हो गई है जिसके द्वारा बताया जा रहा है कुंभ में स्नान करने के लिए अपने ही परिवार से 10-15 लोग आए हुए थे जिसके दौरान भाग दौड़ की वजह से उनकी एक बहू भागदौड़ के कारण दूर हो गई जिससे वह भीड़ भाड़ में जाकर गिर पड़ी और वहां पर आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा भीड़ में गिर पड़ी जिस कारण से उनकी अपात मृत्यु हो गई, मध्य प्रदेश के छतरपुर(Chhatarpur of Madhya Pradesh) जिले के सोनवाहा की एक महिला की महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है। उनका मानना ​​है कि अगर पुलिस ने हमें जगाकर बाथरूम में नहीं भेजा होता तो हम इस दुर्घटना का शिकार नहीं होते। वहीं, परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के एक घंटे बाद तक शव नहीं उठाए जा सके थे। आइये सुनते हैं रिश्तेदारों की कहानियां…

‘भगदड़ में गई बहू की जान’

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के 10-15 सदस्य लोग आए और मुख्य सड़क(main road) के पास सो रहे थे। पुलिस भी मौजूद थी। रात करीब 10-11 बजे Police ने हमें उठाया और कहा, ‘जाओ, नहा लो।’ हम सब नहाने चले गए। हम भी भीड़ में शामिल हो गए। रास्ते का कोई अलग रास्ता नहीं था, सभी लोग एक ही रास्ते पर जा रहे थे। जब भगदड़ मच गई तो हम अलग हो गए। हमारी बहू भगदड़(Stampede) में दब गई और उसकी मौत हो गई। कुछ लोग अपनी जान बचाकर नैनी पहुंच गये। जब हम वापस आये तो हमारी भतीजी का फोन आया कि पापा बाई (छोटे भाई की पत्नी) आ गयी हैं। हमें यह समझ नहीं आया. एक बच्चा, दीप, भी घायल हो गया।

‘भगदड़ में रिश्तेदार बिछड़ गए’

महिला प्रत्यक्षदर्शी(female eyewitness) ने आंसू भरी आंखों से बताया, “पुलिसकर्मियों ने हमें सुबह 11 बजे जगाया और उनकी वजह से ही हम सब यह सब भुगत रहे हैं।” मेरी भाभी की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हम लोग सुबह दो बजे संगम पर पहुंचे। भगदड़ में मैंने अपनी दूसरी भाभी को खो दिया, जो अभी भी लापता है। हम उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन वे कहीं नहीं मिले।”

‘एक घंटे तक शव नहीं उठाए गए’

“जहां भगदड़ हुई वहां कोई Police नहीं थी।” शव एक घंटे तक वहीं पड़ा रहा। जब हम वहां पहुंचे तो पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को उठाया गया।”

 

Leave a Comment