Breaking News: हीरो Vida V2 न्यू कम पैसे में खरीदें ज्यादा फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

हीरो ने अपना Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में आपको प्लस, लाइट और प्रो वेरिएंट देखने को मिलेंगे। तीनों वेरिएंट में आपको अलग-अलग बैटरी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में।

कम पैसो में पाए न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर और ज्यादा फीचर के साथ जाने कीमत

Breaking News: अगर आप एक बढ़िया electric scooter खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप हीरो का new launch Vida V2 इलेक्ट्रिक खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. हीरो ने अपना Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में आपको प्लस, लाइट और प्रो वेरिएंट देखने को मिलेंगे. तीनों ही वैरिएंट में आपको अलग अलग बैटरी देखने को मिलेगी. सबसे पहले आपको Hero Vida V2 स्कूटर की कीमत के बारे में बताते है. Hero Vida V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये है. वहीं Vida V2 Plus की एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 Rs.और Vida V2 Pro की ex-showroom कीमत 1,35,000 Rs. है.

बैटरी और रेंज(Battery and range) स्कूटर की

Hero Vida V2 में रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी पैक दी गई है. स्कूटर के वैरिएंट के हिसाब से तीनों स्कूटर में अलग अलग कैपेसिटी वाली बैटरी है. Hero Vida V2 स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 165 किमी तक की रेंज चलता है. वहीं यह electric scooter 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी top speed 90 km/h है.

Hero Vida V2 style

Hero Vida V2 का Design इसके पहले मॉडल से काफी अलग और आकर्षक है. स्कूटर के फ्रंट टर्न  indicators का डिजाइन भी काफी खास है. साइड बॉडी पैनल पर अब V1 की जगह V2 बैज दिया गया है. इसके अलावा Vida V2 रेंज का डिजाइन V1 रेंज के समान ही है. इ स्कूटर में आपको दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड कलर शामिल है.

 

km/h है.

Leave a Comment