Breaking News: भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

By Awanish Tiwari

Published on:

भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

Breaking News: भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज(Best New Age), एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार(Grammy Award) जीता। उन्होंने रिकी केज और अनुष्का शंकर को पछाड़कर यह सम्मान जीता। 67वें ग्रैमी का आयोजन रिकॉर्डिंग अकादमी ने लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया।

Leave a Comment