Breaking News: महाकुंभ में हुई मौतों पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘मरने वाले पाएंगे मोक्ष’

By Awanish Tiwari

Published on:

महाकुंभ में हुई मौतों पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘मरने वाले पाएंगे मोक्ष’

Breaking News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ में हुई मौतों पर बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) वाले बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री(Famous Pandit Dhirendra Shastri) ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि गंगा किनारे मरने वाला सीधे मोक्ष पाएगा.धीरेंद्र शास्त्री ने दावा करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष ने पहले ही प्रयागराज की घटना की भविष्य कर दी थी, प्रशासन को चेताया भी था. उन्होंने कहा, “अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज ज्योतिष के बहुत बड़े ज्ञाता हैं.

महाराज(Maharaj) जी ने पहले ही प्रशासन को कह दिया था कि ये तीन चार पांच दिन बहुत विचित्र हैं, कुछ न कुछ करना चाहिए और बहुत संभल कर रहना चाहिए. कोई अप्रिय घटना हो सकती है. हमने भी कहा था कृपया करके इस स्तिथि से बचा जाए.”उन्होंने आगे कहा, “हमें अपनी श्रद्धा को डिगने नहीं देना है. बहुत से हिन्दुओं के अंदर खोट है. कम्युनिस्ट विचारधारा(thinking) के कुछ हमारे मित्र हैं, उन्होंने कहा क्या बाबा अब पर्ची खोलोगे? इस घटना पर आपके क्या विचार हैं. देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं. कुछ दवा के बिना मर रहे हैं, कुछ लोग हार्ट अटैक से मर रहे हैं. ये जो घटना हुई है ये निंदनीय है. ये महाप्रयाग(Mahaprayag) है, मृत्यु सबकी आनी है, एक दिन मरना सबको है, अगर कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं मोक्ष जाएगा. यहां मरे नहीं हैं. कोई हां असमय चले गए हैं तो दुख है जाना सबको है. ये बात तय है कि सबका मरना तय है, लेकिन उनकी मृत्यु नहीं हुई है, सच कहें तो उनको मोक्ष मिला है.”

‘तन बचेगा, तभी सनातन बचेगा’

उन्होंने कहा कि संत समाज(Sant Samaj) ने एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया, जब अपने भक्तों पर विपदा आती है तो हम अपने भगवान से प्रार्थना करने के लिए मंच सजाते हैं, संतो को बुलाते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए संतो का आह्वान करते हैं. संयम ही संगम है. इसलिए बहुत सावधान रहो क्योंकि आपका तन बचेगा तो सनातन बचेगा, आपका तन बचेगा तो भारत वतन बचेगा. आपका रहना उतना ही जरूरी है, जितना भारत का रहना जरूरी है. आप जब यहां से जाइएगा तो हिन्दु, हिन्दुत्व और हिन्दू राष्ट्र की शपथ लेकर जाइएगा.

बाबा बागेश्वर धाम ने कहा, “घर जब जाएं तो ये बात लेकर न जाएं कि अव्यवस्था थी. ये लेकर जाएं कि आस्था बहुत अद्भुत थी क्योंकि व्यवस्था तो फाइव स्टार होटल में मिलती है, प्रयागराज में तो आस्था मिलती है. प्रशासन ने भी जितना उनसे हो सकता था उतना उन्होने किया. हम तो सहमत हैं. 15 मिनट में भगदड़ को कंट्रोल करना, प्रशंसनीय है. सरकार को, प्रशासन(Administration) को, मुख्यमंत्री को, मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.”

Leave a Comment