Share this
Car में बोतल से डाला पेट्रोल, सिगरेट से लगाई आग, युवक की मौत
Breaking News: कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक हादसा के चितरंगी थाना(Chitrangi police station0 क्षेत्र के खटाई गांव में हुआ। 30 वर्षीय सौरव वर्मा अपने घर में पेट्रोल डालने के दौरान लापरवाही से हादसे का शिकार हो गया। 11 दिसंबर की रात को उसने अपनी गाड़ी में बोतल से पेट्रोल डाला, जिससे पेट्रोल के छींटे उसकी जैकेट पर पड़ गए। जब उसने सिगरेट जलाने के लिए माचिस जलाई, तो अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने तत्परता से आग बुझाई और उसे चितरंगी अस्पताल ले गए, जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल()Gandhi Hospital रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार रात उसकी मौत हो गई। यह हादसा एक छोटी सी लापरवाही का परिणाम था, जिससे परिवार का चिराग बुझ गया।