Breaking News: State government की एक वर्ष(one year) की उपलब्धियों पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी

By Awanish Tiwari

Published on:

प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी

Singrauli Breaking News:- प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 December से 26 December तक जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि पर जनसंपर्क विभाग द्वारा Collectorate कार्यालय मे लगाई गई तीन one day प्रदर्शनी जिसका आम जन मानस के द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। state government के एक वर्ष पूरे हो गये है । इस अवधि में state government द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों तथा प्रदेश के विकास हेतु किए गए कार्यो तथा उपलब्धियों को जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन(Madhya Pradesh Government) द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ।

वर्तमान प्रदेश Government के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जन हितैषी कार्यो तथा निर्णयों की जानकारी देने हेतु छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी के माध्यम से सहज एवं सरल शब्दों तथा चित्रों के माध्यम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है जिससे आम जन मानस शासन की योजनाओ से अवगत हो सके तथा उसका लाभ उठा सके । इसके साथ जिले के विकास खण्ड में भी छाया चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम जन मानस को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जा रहा है।

Leave a Comment