Breaking News: शहर में बढ़ते ट्रैफिक और नियमों की चर्चा का विषय

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शहर में बढ़ते ट्रैफिक और नियमों की चर्चा का विषय

Breaking News:  शहर में बढ़ते ट्रैफिक(traffic) और नियमों की अनदेखी पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस(traffic police) ने अनूठी पहल की है। अब नियम तोड़ने वालों को जुर्माना भरने के साथ ही ट्रैफिक संभालने की सजा दी जा रही है। सोमवार शाम रेडिसन और रेड चर्च चौराहों पर इस व्यवस्था की शुरुआत की गई।

डेढ़ घंटे में एक दर्जन पकड़े: (ACP) हिंदू सिंह ने बताया, सोमवार शाम 8 से 9:30 बजे तक traffic police ने अभियान चलाया। इस दौरान रेड लाइट जंप, वन-वे नियम तोड़ने और जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। करीब एक दर्जन लोगों को पकड़ा और उन्हें आधे घंटे तक traffic संभालने की सजा दी गई। नियम तोड़ने वालों को traffic police की जैकेट पहनाई और लाइट बैटन देकर ट्रैफिक नियंत्रण का कार्य सौंपा। एसीपी(ACP) मनोज खत्री ने बताया, इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। शहर के व्यस्त चौराहों को चिन्हित कर वहां नियम तोड़ने वालों पर सत कार्रवाई की जाएगी। यह कदम ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

Leave a Comment