आग दुर्घटना से बचाव के लिए दिया प्रशिक्षण
Breaking news: आगजनी की घटना होने पर आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय(regional office) पर कर्मचारियों को फायर सेफ्टी उपकरणों(fire safety devices) की दमकल विभाग के द्वारा अभियान चलाकर आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।फायर ऑफीसर उमंग प्रधान ने बताया कि अग्नि दुर्घटना से कैसे बचा जाए। इसके लिए प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय सहित निगम के सभी कार्यालयों में अग्नि दुर्घटना से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसके तहत फायर सेफ्टी(fire safety) उपकरणों प्रशिक्षण दमकल विभाग के फायर मैन ओम प्रताप शर्मा एवं फायर मैंन आशिक खान द्वारा क्षेत्रीय(regional) कार्यालय क्रमांक 11 पर दिया गया। दमकल विभाग(Department) के कर्मचारी ने आग लगने पर कैसे बचा जाए इसके लिए फायर सिलेंडर(fire cylinder) को किस प्रकार खोला जाता है तथा उसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 11(Regional Office No. 11) के क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।