BSNL: 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल पाए महज 7 रूपये में

By Ramesh Kumar

Published on:

BSNL

BSNL 84 Days Validity Plans: टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को मात देने के लिए कई किफायती प्लांस ला रहे हैं। ऐसे में अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला एक सबसे सस्ता प्लान सर्च कर रहे हैं तो बीएसएनल के 2 खास प्लान आपके लिए लिए है । यहां हम बीएसएनएल की 84 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे खास प्लांस (Special plans) के बारे में बताने जा रहे हैं । तो आईए जानते हैं रिचार्ज प्लांस के बारे में-

BSNL Rs 769 Plan

बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए 769 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को दिन – प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन में मिलते हैं। लेकिन इसमें अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं. प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी मोबाइल गेम्स सर्विस, चैलेंजेज एरेना मोबाइल गेमिंग, लोकधुन, ज़िंग और अन्य गेमिंग सेवाएं मिलती हैं।

BSNL Rs 599 Plan

BSNL के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। योजना में अतिरिक्त लाभों में पीआरबीटी और ज़िंग शामिल हैं। अगर एक दिन का हिसाब किताब करे तो प्लान पर रोजाना 7 रुपये खर्च करने पर 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिल रहा है।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कम्पनी ने अपने यूजर्स को 789 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती रहती है। इस प्लान में आपको हर दिन 2GB 5G डेटा देखने को मिलेगा। कंपनी प्लान में 100 फ्री डेली एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। प्लान में आपको जियो सावन और जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े :CUBOT 5G: सबसे सस्ता फोन लाए अपने घर, बस 4999 रुपए में

Leave a Comment