Share this
नई ताकत न्यूज़ रीवा। शहर में बिक रहे अवैध हथियार कानून और व्यवस्था के लिए खतरा बन गए हैं। शहर में आए दिन बदमाश दनादन गोलियां चला रहे हैं। इस बार बदमाशों ने जोन के सबसे बड़े अधिकारी आईजी कार्यालय के सामने ही फायर कर सनसनी फैला दी। गोली एक युवक के जांघ में लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवि थाने के जनता कॉलेज के समीप रहने वाला आदित्य शुक्ला शुक्रवार की रात अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ सिरमौर चौराहा स्थित आईजी कार्यालय के पास खड़ा हुआ था। दोस्तों के बीच आपस में बातचीत चल रही थी, जिसमें एक आरोपी पिस्टल लिए हुए था। वह पिस्टल निकालकर दोस्तों को दिखा रहा था, उसी दौरान अचानक गोली चल गई जो युवक की जांघ में जा धंसी। देर रात गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बाद में उसके साथ मौजूद दोस्त ही उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।युवक से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। वारदात में शामिल कुछ आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही कि दिखाते समय अचानक फायर हो गया था जिससे गोली युवक को लग गई।
अपराधियों के पास पहुंच रहे अवैध हथियार:
अपराधियों के पास अवैध हथियारों की खेप आसानी से पहुंच रही है। कट्टा पिस्टल लेकर अपराधी बेखौफ शहर में घूमते हैं और मामूली बात पर फायर कर देते हैं। पुलिस सिर्फ अवैध शस्त्र पकड़कर जिम्मेदारी पूरी कर लेती है जबकि ये शस्त्र कहां से आते हैं और उनके सप्लायरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यही कारण है कि अपराध आए दिन गोली चलने की घटनाएं हो रही है।
आए दिन चल रहीं गोलियां
1- सिविल लाइन थाने के चाणक्यपुरी में आरोपी ने एकतरफा मोहब्बत में युवती को घर में घुसकर गोली मारी थी।
2- जवा थाने के जनकहाई गांव में खनन माफिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
3- मनगवां स्थित पेट्रोल पंप में बदमाशों ने पेट्रोल डलवाने के बाद पैसा मांगने पर फायर कर दिया था।
4- विवि थाना क्षेत्र में एक युवक ने पिस्टल से फायर कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
5- समान थाने के व्ही2 माल के समीप बदमाशों ने सरेराह फायर किया था जिसमें गोली लगने से इंजीनियर घायल हो गए थे।
आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गोली चलाने वाले आरोपी के पास अवैध पिस्टल थी। पुलिस ने आरोपियों के छिपने के ठिकानों में दबिश दी, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद होगी।
कहना है
सिरमौर चौक पर रात के समय गोली चलने की घटना हुई थी जिससे गोली एक युवक को लगी है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा
ये भी पढ़े : रीवा न्यूज़ : इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद होटल में बनाए शारीरिक संबंध, शादी के बाद वायरल किया अश्लील वीडियो
ये भी पढ़े : Rivers: हिंदू धर्म में क्या है नदी में स्नान का महत्व…. जाने