Cement Sariya Price: सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट…. जाने आज का ताजा रेट

Share this

Cement Sariya Price: आज के समय में देखा जाए तो सरिया और सीमेंट के बारे में जानना काफी जरूरी हो गया है। आज हम आपको रोजाना अपनी नई ताक़त वेबसाइट के माध्यम से सरिया और सीमेंट के दामों की के बारे में बताएंगे–Cement Sariya Price

ये भी पढ़े :Petrol Diesel Price: कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज का ताजा भाव

भारतीय बाजार में सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट देखी जा रही है। जो सरिया और सीमेंट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए बहुत अच्छी खबर है…. आज 8 जून 2024 को भारतीय बाजार में सरिया की कीमत लगभग 65000 रूपए प्रति क्विंटल है।

नवीनतम सीमेंट कीमतें (Latest Cement Prices) —

अगर किसी को सीमेंट खरीदना है. जिसके लिए उन्हें कंक्रीट सीमेंट की कीमत 310 रुपये के आसपास दिख रही है. जबकि अन्य प्लास्टर सीमेंट की कीमत 340 रुपये प्रति बोरी देखी जा रही है |

सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें —–

ये भी पढ़े :Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जान कीमत दंग रहे लोंग

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment