Chitrangi News: सकरिया के बाद धवई व शेरवा के जंगल में लगी भीषण आग

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सकरिया के बाद धवई व शेरवा के जंगल में लगी भीषण आग

Chitrangi News: वन परिक्षेत्र कर्थुआ के शेरवा एवं धवई के जंगल में आज दिन मंगलवार को भीषण आग लग गई। जहां एसडीएम, टीआई व वन अमला मौके से पहुंच आग पर काबू पाने का दावा किया है।

गौरतलब है कि गर्मी के महीनों में इन दिनों जंगलों, खेत व खलिहानों में आग लगना आम बात हो गई है। कर्थुआ रेंज के सकरिया जंगल(Sakaria forest of Karthua range) में बीते दिन सोमवार को भीषण आग लगी थी कि आज धवई व शेरवा जंगल में आग लग गई। जहां देखते ही देखते आग बेकाबू होकर एक किलोमीटर परिधि में फैल गई है। आग पूरी तरह से जंगल को अपने आगोश में ले ली। आग इतनी तेज फैली कि चारों तरफ धुऑ ही धुऑ नजर आने लगी। वही आग बस्तियों की ओर आने लगी है। इसे देख ग्रामीणों ने एसडीएम को जानकारी दी। जहां आज दोपहर के समय एसडीएम, टीआई चितरंगी व वन अमला कर्थुआ मौके से शेरवा गांव पहुंच आग पर नियंत्रण पाने का दावा किया है। लेकिन यहां फायर बिग्रेड मशीन की कमी खली है।

Leave a Comment