Chitrangi News: ऑडिट के नाम पर विद्यालयों से 1 हजार की वसूली!

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मामला बीआरसी कार्यालय चितरंगी का, प्रधानाचार्यो में आक्रोश

Chitrangi News: बीआरसी कार्यालय चितरंगी(BRC Office Chitrangi) हमेशा कुछ ना कुछ मामलों में सुर्खियों में रहा है। वही अब कैश बुक, उपयोगिता पंजी के नाम पर वेजा वसूली के आरोप लग रहे हैं। बीआरसी कार्यालय(BRC Office) के इस कार्य प्रणाली से प्रधानाचार्यो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।इधर बता दे कि अभी कुछ महीनों पूर्व तत्कालीन बीआरसी चितरंगी(BRC Chitrangi) कबाड़ में पुस्तक बेचने के मामले में नप गये। उनके स्थान पर बीआरसी संजय मिश्रा को बनाया गया है। ऐसा लगा कि चितरंगी बीआरसी कार्यालय की व्यवस्था में सुधार होगा। लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं देखा जा रहा है।

प्रशासनिक(administrative) पदों पर बैठने के बाद जिम्मेदार Officer अपनी जिम्मेदारी को भूलकर पैसा कमाने में लग जाते हैं। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि चितरंगी बीआरसी कार्यालय(Chitrangi BRC Office) में इन दिनों जमकर वेजा वसूली की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि चितरंगी विकासखंड में शासकीय विद्यालयों के कैश बुक उपयोगिता पंजी की ऑडिट की जा रही है। ऑडिट करने वाले जिम्मेदार ऑडिट करने तो नहीं गए हैं। लेकिन चितरंगी बीआरसीसी को जिम्मेदारी सौंपे हैं। जहां विद्यालयों के प्रधानाचार्य ऑडिट कराने के लिए बीआरसी कार्यालय में बतौर कमीशन के रूप में 1 हजार रूपये भेंट कर रहे हैं। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि बीआरसी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएसी के द्वारा पैसा लिया जा रहा है। इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है। लेकिन जो प्रधानाचार्य ऑडिट के नाम पर पैसा दे रहे हैं वह खुद दबी जुबान में बता रहे हैं।

इनका कहना:-

ऑडिट के नाम पर किसी से कोई पैसे की मांग नही की जा रही है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वह गलत है।
संजय मिश्रा
बीआरसीसी, चितरंगी

Leave a Comment