CM Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने दलील दी है कि 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी हुई। वे 10 मई तक जेल में रहे और उनका 7 किलो वजन घट गया कीटोन लेवल भी बढ़ा है, ऐसे में वे अपनी जांच कराना चाहते हैं, क्योंकि लक्षण गंभीर होने की संभावना है–CM Arvind Kejriwal
इसलिए वे मैक्स अस्पताल में PET-CT स्कैन और कई अन्य टेस्ट करवाना चाहते हैं, इसके लिए उनकी जमानत अवधि बढ़ा दी जाए, ताकि जेल के बाहर रहते हुए वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान कर लें। परिवार को भी उनकी हेल्थ संबंधी संतुष्टि हो जाएगी।
ये भी पढ़े :Water: क्या आपको भी है खड़े होकर पानी पीने का आदत! तो आज से ही सुधारे ये आदते