REWA NEWS : समाधान ऑनलाइन के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें: कमिश्नर
रीवा, कमिश्नर बीएस जामोद ने संभागीय तथा जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें. प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हैं. इस माह बैठक की तिथि से पूर्व एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करें. सभी कलेक्टर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराकर प्रतिवेदन ऑनलाइन दर्ज कराएं.
कमिश्नर ने कहा है कि समाधान ऑनलाइन में इस माह के लिए तय एजेण्डा के अनुसार मेडिकल कालेज में प्रसूति सहायता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन तथा राशि के भुगतान एवं भूमि के सीमांकन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी. इस माह हैण्डपंप के रखरखाव तथा सुधार, समग्र आईडी में परिवार के नए सदस्यों के नाम जोडऩे, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा नलजल योजनाओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की भी समीक्षा की जाएगी. बैठक में समाधान ऑनलाइन में ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों में सुधार, उपचार मिलने में देरी, खाद्यान्न वितरण, उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न की उपलब्धता तथा विद्युत ट्रांसफार्मर के बदलने के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी. इन एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का 25 नवम्बर से पहले अनिवार्य रूप निराकरण कराएं.REWA NEWS