जवाबी फायरिंग में गो हत्या का आरोपी भी घायल
Damoh News: गो-हत्या और 23 केस के आरोपी कासिम खान और पुलिस के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई। इसमें जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआइ आनंद अहिरवार के हाथ में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। कासिम के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार किया गया है। एएसआइ को जबलपुर और बदमाश को सागर रेफर किया गया है। कासिम को 19 मार्च को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने राजनगर में हथियार छिपाने की बात कही। पुलिस उसे लेकर वहां पहुंची तो कासिम ने दो कट्टे बरामद करा दिए। तीसरी रिवॉल्वर उसने छिपा रखी थी, बरामदगी के दौरान उसने उसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। बता दें, गो तस्करी के मामले में दमोह सुलग रहा है। सप्ताहभर में ही गो तस्करी के कई मामले पकड़ में आए हैं।