एमपी में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर, भोपाल में सर्दी ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, आज मंगलवार को भी कई शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट, दो दिन बाद मिलेगी ठंड से थोड़ी राहत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

एमपी में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर, भोपाल में सर्दी ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, आज मंगलवार को भी कई शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट, दो दिन बाद मिलेगी ठंड से थोड़ी राहत

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। इस बार कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।आने वाले एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज यूही बना रहने का अनुमान है। इसके बाद ठंड में कमी आएगी। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी 20 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। एमपी मौसम विभाग ने उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से भोपाल, रायसेन ,विदिशा, नर्मदापुरम, खंडवा, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में शीतलहर तो शाजापुर, आगर-मालवा, मंडला, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं पाला पडने की संभावना जताई गई है।

Leave a Comment