नई दिल्ली: केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें एक बार फिर जागने लगी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब मोदी सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर चर्चा कर सकती है. उम्मीद है कि जल्द ही मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.
ये भी पढ़े :HINDI NEWS : मोदी की नई कैबिनेट में 5 अल्पसंख्यक नेता, लेकिन एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं
8th pay commission : अगले वेतन आयोग की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में जल्द ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि सरकार नए वेतन आयोग में किस तरह के बदलाव करने जा रही है. उम्मीद है कि अगले दो महीने में कमेटी का गठन हो सकता है. जिसमें कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर कोई फैसला हो सकता है.
8th pay commission: कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7वें वेतन आयोग की तुलना में 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 गुना हो जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों के मूल वेतन में 44.44 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़े : गर्लफ्रेंड को घूमाने के लिए TVS Apache RTR 125 बनी लडको की पसंद देखे फीचर्स सहित कीमत