Divya Khosla: किस वजह से भूषण से दूर होने जा रही है दिव्या खोसला?

Share this

Divya Khosla: दिव्या खोसला पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से पति भूषण कुमार का सरनेम हटा दिया था. दिव्या (Divya Khosla) के ऐसा करने से सभी को यही लग रहा है कि शायद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इतना ही नहीं तलाक की खबरें भी सामने आने लगीं है |तो आईये जाने क्या ऐसा कारन हो सकता है-

Reason for removing surname

वैसे आपको बता दें कि तलाक की खबरों को गलत बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और दिव्या ने कुमार सरनेम हटा दिया है, इसके पीछे ज्योतिष है | कारण है आप देखेंगे कि उन्होंने खोसला में एक और एस जोड़ दिया है। खैर अब ये तो दिव्या और भूषण ही जानेंगे कि क्या सही है और क्या गलत। दोनों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है |

love story of both

दिव्या और भूषण की मुलाकात अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के सेट पर हुई थी जिसमें दिव्या अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में थीं। दिव्या को देखते ही भूषण उनके दीवाने हो गए. हालांकि दिव्या पहले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थीं। लेकिन फिर दिव्या के परिवार की मुलाकात भूषण से हुई और उन्हें वह पसंद आ गए। इसके बाद भूषण ने भी दिव्या के दिल में जगह बना ली और फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा भी है |

ये भी पढ़े :Suhana: सुहाना ने अलीबाग में खरीदी जमीन, कीमत जान कर हैरान हुए लोग 

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment