Share this
सिंगरौली। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय फसिहवा के शराबी शिक्षक राम सुन्दर पनिका को जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह ने कलेक्टर अरूण परमार के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।ज्ञात हो की उक्त विद्यालय के एक शिक्षक का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ था। शिक्षक शराब क े नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुंच उल्टी-सीधी बाते कर रहा था।
मामला सामने आने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुये जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया था।जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामले की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच टीम गठित किया था। डीईओ दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो के तथ्यात्मक परीक्षण के लिए जिला स्तरीय जांच टीम 5 फरवरी को विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला फ सिहवा टोला का निरीक्षण किया गया।जिसमें पाया गया कि रामसुन्दर पनिका प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला फ सिहवा टोला, संकुल केन्द्र गन्नई 1:23 बजे अपरान्ह विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये।
जनशिक्षक द्वारा फोन कराया गया तो उपस्थित हुए। जॉच टीम द्वारा शराब पीने के संबंध में पूछा गया तो पनिका द्वारा बताया गया कि मैं रोज सुबह शराब पीकर विद्यालय आते हैं। समक्ष में शराब पीना स्वीकार किया गया तथा उपस्थित ग्रामीण जनों के द्वारा भी बताया गया कि अक्सर शराब पीकर आते हैं और बच्चों को कुछ भी नहीं पढ़ाते हैं। कक्षा-कक्ष में उपस्थित 23 विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर न्यून पाया गया था।
जिसे 6 फरवरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया था। पनिका द्वारा समय-सीमा के भीतर प्रतिरक्षण जवाब प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक न होने के कारण म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 क प्रावधान अनुसार रामसुन्दर पनिका प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवसर जिला सिंगरौली नियत किया जाता है। तथा इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।
1 thought on “Drunken Teacher Suspended – शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया सस्पेंड”