जबलपुर: शहर एवं ग्रामीण अंचल में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में आठ लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बरेला पुलिस ने बताया कि बरेला तहसीली के समीप कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1572 की टक्कर से वीरेन्द्र तिवारी, समीर सिंह गौंड़ एवं अमित सिंह गौंड़ को चोटें आ गई। इसी प्रकार पनागर थाना अंतर्गत शिवाजी एमपी आनलाईन के सामने बाइक की टक्कर से अर्चना चौधरी एवं और उनकी बेटी लक्ष्य 03 वर्ष को चोटें आ गई।
इसी प्रकार मझौली थाना अंतर्गत नौनीत राय के वेयर हाउस के सामने मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडपी 1290 की टक्कर से दिपांश रजक को चोटें आ गई। इसी तरह केंट थाना आफिसर मैस चौराहा के पास कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 0748 की टक्कर से श्रीमती रीता कश्यप 46 वर्ष निवासी बेलबाग टोरिया और उनके बेटे लक्ष्य को घायल कर दिया। इसी तरह सिहोरा स्थित दर्शनी में बाइक क्रमंाक एमपी 20 एन बी 7782 की टक्कर से बुधिया बाई चक्रवती घायल हो गई।