त्योहारों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत कंपनी का प्लान तैयार
इंदौर: दीपावली (Diwali) पर शहर की रौनक और रोशनी (lights) बनी रहे, इसके लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण (power distribution) कंपनी ने खास तैयारी की है. सुभाष चौक झोन के अंतर्गत (under) राजबाड़ा, बड़ा-छोटा सराफा, सीतलामाता बाजार, गोराकुंड चौराहा और कपड़ा बाजार जैसे भीड़भाड़ (overcrowding) वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति (power supply) को निर्बाध बनाए रखने के लिए चार रैपिड एक्शन स्क्वाड गठित किए हैं.
सहायक अभियंता (assistant engineer) भास्कर घोष ने बताया कि प्रत्येक स्क्वाड में दो अधिकारी (Officer) और दो कर्मचारी (Employee) शामिल हैं. इस तरह 16 सदस्यीय दल को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. अगर कहीं बिजली बाधित (power interruption) होती है, तो ये टीमें 5 से 10 मिनट में मौके पर पहुंचकर सप्लाई बहाल करेंगी. दीपावली के दौरान राजबाड़ा, सराफा, यशवंत निवास रोड और सीतलामाता बाजार जैसे इलाकों में रात देर तक खरीदारी (shopping) चलती है. त्योहारों (festivals) में बढ़े लोड और भीड़भाड़ (overcrowding) को देखते हुए इन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित (announced) किया है. कंपनी का कहना है कि रात में भी बिजली व्यवस्था (power system) में कोई खलल न पड़े, इसके लिए अलग से निगरानी (Supervision) रखी जा रही है.
चार अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाए
विद्युत कंपनी ने इन दिनों विशेष मेंटेनेंस ड्राइव (maintenance drive) भी शुरू की है, जो हर सुबह 6 से 9 बजे के बीच चलाया जा रहा है. इस दौरान लाइन और ट्रांसफॉर्मर (transformer) की जांच कर तकनीकी खामियां दुरुस्त की जा रही हैं. इसके अलावा राजबाड़ा, बजाजखाना चौक, सराफा बाजार (bullion market) और गोराकुंड चौराहा में चार अस्थायी कंट्रोल (temporary control) रूम बनाए गए हैं, जो सुभाष चौक झोन के मुख्य नियंत्रण (main control) केंद्र से जुड़े रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी व्यवस्थाओं (arrangements) का मकसद यही है कि दीपोत्सव (festival of lights) के दौरान इंदौर का दिल पूरी रात रोशनी से जगमगाता रहा .