सिंगरौली . जिला मुयालय वैढऩ में कॉलेज रोड में फुटपाथ पर अतिक्रमण चलते जाम की समस्या बन रही है। पिछले कई दिनों महज 100 मीटर लंबी सडक़ से आने-जाने के लिए मुसीबत झेलना पड़ता है। कॉलेज रोड में अतिक्रमण और उसके चलते बनने वाली जाम का असर मुय मार्ग में देखने को मिल रहा है। मुय मार्ग में कॉलेज रोड मोड़ पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों ने कॉलेज रोड में अतिक्रमण हटाकर समस्या के समाधान की मांग की है।
Nai Taaqat Live
---NaiTaaqat---