Share this
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में अब नेपाल की टीम में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की। जो वीजा नहीं मिलने के कारण अमेरिका में टीम के साथ नहीं जुड़ सके, लेकिन अब संदीप वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले बाकी मैचों में टीम का हिस्सा होंगे.संदीप का वीजा दो बार रद्द किया गया. टीम प्रबंधन शुरू से ही उन्हें नेपाल टीम में रखना चाहता था.
रेप केस में 8 साल की सजा सुनाई गई
दरअसल नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगा था. जिसके बाद कोर्ट ने संदीप को 8 साल की सजा सुनाई. हालाँकि, उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील बाद में रद्द कर दी गई थी। लेकिन उन्हें अमेरिका का वीज़ा नहीं मिल सका. इसके चलते संदीप नेपाल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे.
Namaste 🙏
Hello from West Indies.🏝️❤️ pic.twitter.com/7w6y6lEslO— Sandeep Lamichhane (@Sandeep25) June 10, 2024
Press release from CAN:
Sandeep Lamichhane will be playing the matches in the West Indies. pic.twitter.com/j8NcwBP81m— Nepal's Rhino Army 🦏 🇳🇵 (@NepalsRhinoArmy) June 10, 2024