Female cheetah: मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं 6 शावकों को दिया है जन्‍म

By Ramesh Kumar

Published on:

Female cheetah

Female cheetah: कूनो नेशनल पार्क में बीते 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं, बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया था। वन विभाग को छठवां शावक निगरानी के दौरान सोमवार को नजर आया। सभी 6 शावकों की एक साथ तस्वीरें केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट की हैं। सभी शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं—–नई ताक़त

 

ये भी पढ़े :Singrauli News: सिंगरौली में कोयले से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, जिससे यातायात प्रभावित हुए

 

 

Leave a Comment