Female cheetah: कूनो नेशनल पार्क में बीते 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं, बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया था। वन विभाग को छठवां शावक निगरानी के दौरान सोमवार को नजर आया। सभी 6 शावकों की एक साथ तस्वीरें केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट की हैं। सभी शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं—–नई ताक़त